मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी लोगों की सेवा में लगे, घर-घर जाकर बांटा जा रहा राशन - etv bharat news

सीधी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ गरीबों की मदद कर रहे हैं. वह गरीबों को समर्थकों की मदद से घर घर राशन पहुंचा रहे हैं.

former-leader-of-opposition-also-engaged-in-serving-the-people
पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी लोगों की सेवा में लगे

By

Published : Apr 19, 2020, 7:20 AM IST

सीधी। कोरोना संक्रमण के चलते हर कोई अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष और उनके समर्थकों ने भी राशन का वितरण करते हुए गरीबों और असहायों की मदद की.

कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में उनके भोजन की व्यवस्था में शासन-प्रशासन के साथ अनेक संस्थाएं औऱ संगठन मदद के लिए आगे बढ़े हैं. गरीबों के भोजन की व्यवस्था के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिले में गरीब जनता की मदद कर रहे हैं. घर-घर जाकर लोगों के भोजन के लिए राशन का वितरण जा रहा है.

अजय सिंह के एक समर्थक का कहना है कि उनके द्वारा हम सभी समर्थक चारों ब्लॉक में जनता तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. शनिवार को कोटहा गरीब बस्ती में बांटा गया, जिसमें 5 किलो आटा, चावल, दाल नमक आदि मसालों का वितरण किया जा रहा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष का गरीब जनता के लिए यही संदेश है कि लोग कोविड-19 से बचे और समाज को बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details