मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि 6 मार्च को

पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर उनके गृह आवास चुरहट में 6 मार्च को पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है.

Former Chief Minister Arjun Singh
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह

By

Published : Mar 5, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 7:02 PM IST

सीधी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि 6 मार्च को है. स्वर्गीय अर्जुन सिंह के गृह आवास चुरहट में 6 मार्च को उनकी समाधि स्थल पर सुबह 9:30 बजे से पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है. इस दिन विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत कई नेता यहां पहुंचकर अपने उन्हे श्रद्धांजलि देंगे. एक छोटे से स्थान से अपनी राजनीति शुरू करने वाले कुंवर अर्जुन सिंह देश की राजनीति को दिशा देने वाले राजनेता बने.

उनकी कमी राजनीति में हमेशा खलती है

गरीबों और सर्वहारा वर्ग के प्रति उनकी जनसेवा आज भी राजनीतिक हलकों में याद की जाती है. देश के शोषित वंचित और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति किए गए उनके कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. देश की राजनीति और कांग्रेस पार्टी में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. कुंवर अर्जुन सिंह को समूचे विंध्य में दाऊ साहब के नाम से याद किया जाता है. उन्होंने कभी भी सांप्रदायिकता और प्रतिक्रियावादी ताकतों से समझौता नहीं किया. चाहे उन्हें कितना भी राजनैतिक नुकसान उठाना पड़ा.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि 6 मार्च को

कुंवर अर्जुन सिंह के प्रशंसक सभी दलों में

दक्षिणपंथी ताकत हमेशा उन्हें अपना सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु समझती रही, लेकिन ऐसे कई बड़े राजनेता हैं जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कुंवर अर्जुन सिंह के सार्वजनिक और व्यक्तिगत रूप से प्रशंसक रहे. कुंवर अर्जुन सिंह के सिद्धांतों और नीतियों के अनुरूप आज की पीढ़ी को लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए काफी काम करना होगा. जिला कांग्रेस कमेटी के आईटी और सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और कुंवर अर्जुन सिंह से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Mar 5, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details