सीधी :मध्यप्रदेश में जन स्वास्थ्य हितैषी मिलावट से मुक्ति अभियान 9 नंवबर से लागू किया गया है. ,जिसे लेकर सीधी जिले में भी कलेक्टर के निर्देशन पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
मिलावटखोरों पर शिकंजा
सीधी में मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. और सुरक्षित आहार स्वास्थ्य का आधार मूल मंत्र लेकर आगे बढ़ रहा है. विभाग अंसचारी रोग के निदान और खानपान की सामग्री पर फोकस कर रहा है. जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर खाद्य विभाग खाद्य सामग्री का नमूना ले रहा है.
दूध वालों पर नकेल
सीधी के जमोडी नाके पर दूध बेचने जा रहे कई लोगों को रोका गया. और प्राइमरी टेस्ट किया गया. जिसमें सभी मानक स्तर पर पाए गए. किसी प्रकार की मिलावट नहीं पाई गई