सीधी। जिले में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सारो बांध का गेट खोलते समय कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पिन टूट गई. जिसकी जानकारी विभागीय अमले को नहीं थी. बीती रात आचानक बांध का पूरा गेट टूट गया और पानी गांव में घुस गया, जिसके चलते 5 गांव प्रभावित हुए हैं. साथ ही पानी भर जाने से सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल भी चौपट हो गई है.
सीधी में सारो बांध फूटने से पांच गांव के किसानों की फसल तबाह, लापरवाही बनी वजह - Water entering villages
सीधी में जल संसाधन के कर्मचारियों की लापरवाही से बांध का गेट खोलते समय पिन टूट गई, जिसके चलते बांध का पानी गांवों में घुस गया और किसानों की भी कई एकड़ फसल चौपट हो गई है.
![सीधी में सारो बांध फूटने से पांच गांव के किसानों की फसल तबाह, लापरवाही बनी वजह five-village-farmers-destroyed-crop-due-to-bursting-of-saro-dam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5988512-thumbnail-3x2-sidi.jpg)
सीधी का सारो बांध फूटने से गांव में घुसा पानी फसले भी तबाह
सीधी का सारो बांध फूटने से गांव में घुसा पानी फसले भी तबाह
यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया. खबर लगते ही विभागीय अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर पानी को रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन अधिकारियों द्वारा किए गए सभी प्रयास असफल रहे. अधिकारियों खुद स्वीकार किया कि बांध का पानी रोकने में तीन-चार दिन का समय लगेगा.
जिले के किसान वैसे ही मौसम की मार झेल रहे हैं, वही बांध फूटने से सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसल तबाह हो गई है. वहीं देखना होगा कि शासन-प्रशासन किसानों के लिए क्या कदम उठाती है.
Last Updated : Feb 7, 2020, 12:33 PM IST