मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में बर्ड फ्लू की दस्तक, पांच और कौओं की मौत - Bird Flu in Sidhi

सीधी जिले के विष्णुटोला में आज पांच और कौओं की मौत की पुष्टी हुई है, इस पर पशु विभाग द्वारा उसके सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं प्रशासन इसके बाद अलर्ट हो गया है और लगातार इसकी तरफ एहतियात बरत रहा है.

Sidhi
कौवों की मौत

By

Published : Jan 9, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:15 PM IST

सीधी।प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अनेक जिलों में पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है, अब तक सैकड़ों कौए और बगुलों की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी तक संक्रमित पक्षियों में कौए की मौत के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन हाल ही में सीधी में पांच कौए एक गांव में मृत पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि कलेक्टर और पशु विभाग द्वारा की गई है. प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. मुर्गी पोल्ट्री फार्म में भी संचालक को निर्देश जारी कर दिए है.

कौवों की मौत

बता दें, जिसे के विष्णुटोला गांव में आज पांच कौए मृत पाए गए हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. आनन फानन में अधिकारियों की कलेक्टर ने मीटिंग ली है और संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं, हालांकि इस मामले में पशु विभाग द्वारा मृत कौए का सैंपल लिया गया है और जांच के लिए भोपाल की लैब भेजा जाएगा. वायरस की पुष्टि होने तक जिला कलेक्टर ने चिकन दुकानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही लगातार सैनेटाइज करने की सलाह दी गई है.

प्रशासन अलर्ट

इसके अलावा सीधी में प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र में मुर्गी को सुरक्षित करने के आदेश दिए हैं. पशु विभाग के डिप्टी कलेक्टर एमपी गौतम ने बताया कि मृत कौए का सैंपल सुरक्षित रख लिया गया है और जल्द ही भोपाल की लैब में भेजा जाएगा, जिससे बाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाएगी. हालांकि अब तक मुर्गी-मुर्गियों में ये संक्रमण नहीं है फिर भी टीम सतर्क निगरानी रख रही है. जहां भी कौए की मौत की खबर मिलती ही प्रशासन अलर्ट मोड़ में दिखाई देता है. वहीं जिला कलेक्टर ने कल शाम को मीटिंग कर अधिकारियों को सतर्क रहने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-शहडोल में मृत कौआ मिलने से हड़कंप,भोपाल भेजा जाएगा सैम्पल

बहरहाल धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में बर्ड फ्लू अपने पैर पसार रहा है, जहां जिला प्रशासन अलर्ड मूड में दिखाई दे रहा है. अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है. ऐसे में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है, यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details