सीधी।प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अनेक जिलों में पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है, अब तक सैकड़ों कौए और बगुलों की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी तक संक्रमित पक्षियों में कौए की मौत के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन हाल ही में सीधी में पांच कौए एक गांव में मृत पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि कलेक्टर और पशु विभाग द्वारा की गई है. प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. मुर्गी पोल्ट्री फार्म में भी संचालक को निर्देश जारी कर दिए है.
बता दें, जिसे के विष्णुटोला गांव में आज पांच कौए मृत पाए गए हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. आनन फानन में अधिकारियों की कलेक्टर ने मीटिंग ली है और संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं, हालांकि इस मामले में पशु विभाग द्वारा मृत कौए का सैंपल लिया गया है और जांच के लिए भोपाल की लैब भेजा जाएगा. वायरस की पुष्टि होने तक जिला कलेक्टर ने चिकन दुकानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही लगातार सैनेटाइज करने की सलाह दी गई है.
प्रशासन अलर्ट