सीधी।पिछले शनिवार गैंगरेप का शिकार हुई महिला अभी भी रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. महिला की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं सीधी पुलिस ने अब तक इस घिनौने कृत्य में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.
सीधी के अमिलिया थाना इलाके में पिछले शनिवार को हुए महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अमानवीय व्यववहार को लेकर महिला की रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में गभीर हालात बनी हुई है. महिला को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. इस घिनौने अपराध को लेकर प्रदेश में आक्रोश की लहर है. वहीं सीधी पुलिस ने घटना के दूसरे दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बीते दिन सीधी पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.