सीधी।गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगती है, सीधी शहर से सटे तेंदुहा गांव में एक गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बुजुर्ग का पूरा घर जलकर खाक हो गया. आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जिस वक्त घर में आग लगी बुजुर्ग अपने घऱ में अंदर ही सो रहे थे, गनीमत ये रही कि किसी तरह बाहर निकलकर उन्होंने अपनी जान बचा ली.
सीधी: गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी में लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ खाक - food problem
सीधी शहर से सटे तेंदुहा गांव में एक बुजुर्ग की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया. बुजुर्ग के सामने छत और भोजन की समस्या खड़ी हो गई है.
गरीब बुजुर्ग की झोपड़ी में लगी आग
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग अपना काम कर चुकी थी. गरीब की झोपड़ी में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को फोन लगाया, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, पुलिस जब तक पहुंची, गरीब का पूरा आशियाना जल चुका था. इस लॉकडाउन में गरीब के पास अब ना तो छत है और ना ही खाने को भोजन की कोई व्यवस्था. आग में गरीब के आशियाने का साथ सारा सामान भी जल गया.