सीधी।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन के स्टोर रूम में रात में आग लगने से हडक़ंप मच गया. आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड के साथ ही एसडीओपी चुरहट सहित पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अस्पताल में मौजूद एक्सपायरी दवाओं को नष्ट किया जा रहा था. इस दौरान तेज धुआं और आग की लपटें देखकर अस्पताल के अंदर अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन के साथ ही स्वास्थ्य अमला भी बाहर भाग खड़ा हुआ.
सीधी : स्वास्थ केंद्र में आग लगने से मची अफरा-तफरी - FIRE IN HOSPITAL
सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू.
साजिश के तहत लगाई गई आग
पूर्व जनपद सदस्य बसंत मिश्रा ने आरोप लगाया गया है कि रामपुर नैकिन के पूर्व बीएमओ के कार्यकाल में भारी भ्रष्टाचार किया गया था. जिसकी जानकारी लेने के लिए उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाया गया था. जानकारी देने से बचने के लिए साजिश के तहत जान-बूझकर आग लगाई गई जिससे कागजात जल जाएं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमला आग लगने का जो कारण बता रहा है वह झूठा और मनगढ़ंत है.