जमीनी विवाद को लेकर चार पहिया वाहन में लगाई आग, पुलिस कर रही मामले की जांच - land dispute
सीधी में जमीनी विवाद को लेकर एक आरोपी ने चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु कर दी है.
आरोपी ने जलाया चार पहिया वाहन
सीधी। जिले में जमीनी विवाद के चलते चार पहिया वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. मामला जिले के वॉर्ड नंबर दो का है. जहां पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में देवेंद्र गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.