मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर चार पहिया वाहन में लगाई आग, पुलिस कर रही मामले की जांच - land dispute

सीधी में जमीनी विवाद को लेकर एक आरोपी ने चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु कर दी है.

Accused burnt four-wheeler
आरोपी ने जलाया चार पहिया वाहन

By

Published : Jan 10, 2020, 4:07 PM IST

सीधी। जिले में जमीनी विवाद के चलते चार पहिया वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. मामला जिले के वॉर्ड नंबर दो का है. जहां पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में देवेंद्र गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

आरोपी ने जलाया चार पहिया वाहन
पीड़ित का कहना है कि रात के वक्त वाहन में आग लगाई गई है, जिसकी सूचना हमने डायल 100 को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबह शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. देवेंद्र गुप्ता के परिवार से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी देवेंद्र गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की माने तो पीड़ित सुशील यादव की शिकायत पर आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details