सीधी। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते किसान पहले से ही परेशान है वहीं बैमौसम बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. वहीं जब किसानों से इस बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस साल बिगड़ते मौसम के कारण फसलें खराब हुई हैं, जिसकी बरपाई होना मुश्किल है.
बेमौसम बारिश से किसान परेशान, खेत में रखी फसलें हो रही तबाह
जिले में बीती रात हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं, वहीं इस साल मौसम बारिश के चलते अरहर, चना, मसूर की फसलें खराब हो गई हैं.
बारिश में तबाह हुई खेत में रखी फसल
बीती रात हुई बेमौसम बारिश से किसानों के खलिहान में रखी गेहूं की फसल तबाह हो गई है. बारिश ने अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है, वहीं किसानों की मानें तो इस साल मौसम ठीक नहीं हैं कहीं ओले गिर रहे हैं, तो कहीं पत्थर, तो कहीं बिना मौसम की बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इस बारिश से अरहर की फसल, चना दाल, मसूर दाल गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है.
Last Updated : May 4, 2020, 9:28 PM IST