मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: किसानों ने किया केंद्र सरकार का विरोध, कहा- असंवैधानिक तरीके से पास कराया बिल - सीधी में फार्म बिल का विरोध

कृषि बिल को लेकर देशभर में किसानों को जोरदार प्रदर्शन देखने मिल रहा है. उसी तरह मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी किसान इस बिल के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं.

PROTEST to farmers bill
किसान बिल का विरोध

By

Published : Sep 26, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 2:13 PM IST

सीधी/ उज्जैन/ बैतूल।केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं मध्यप्रदेश के भी कई हिस्सों में किसान अलग-अलग तरीकों से विरोध जता रहे हैं. सीधी जिले में भी शनिवार को भी कई संगठनों ने मिलकर बिल के खिलाफ कई कार्यक्रम आयोजित किए.

किसानों ने जताया विरोध

सीधी में जिला मुख्यालय स्थित वीथिका भवन में बिल के विरोध में आंदोलन किया गया. बिल को वापस भेजने के लिए राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिरोध आंदोलन को संबोधित करते हुए टोको-रोको-ठोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा, 250 किसान संगठनों के मंच अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की अपील पर आजादी के बाद किए गए भूमि सुधारों को खत्म करने का रास्ता प्रशस्त कर दिया है. अब तक किसान आत्मनिर्भर था, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें अब कॉर्पोरेट का गुलाम बनाने पर आमादा है.

केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने की घोषणा की थी, लेकिन किसान विरोधी कानून लागू हो जाने के बाद किसानों की आमदनी आधी रह जाएगी. किसानों पर कर्ज और आत्महत्याएं दोगुनी हो जाना तय है. भारत किसान समाज के अध्यक्ष राजेंद्र भदौरिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की जगह किसानों को बर्बाद करने वाले बिल को अलोकतांत्रिक ढंग से किसान संगठनों, सभी राज्य सरकारों से परामर्श किये बगैर, संसद में किसानों पर थोप दिए हैं.

मशाल रैली निकालकर किया कृषि बिल का विरोध

उज्जैन के महिदपुर में युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के विरोध में मशाल रैली निकाली गई. इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शेरसिंह डोडिया, रामसिंह राजपूत सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बिल का विरोध जताया.

बैतूल में आप पार्टी का विरोध

बैतूल कृषि बिल और सांसदों के निलंबन के विरोध में आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया. साथ ही आप के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के नाम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. पार्टी के जिला अध्यक्ष रितेश शर्मा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है. फिर भी संसदीय परंपराओं को तोड़कर किसान विरोधी बिलों को नियम के खिलाफ जाकर राज्यसभा में ध्वनिमत के आधार पर असंवैधानिक तरीके से पारित कर दिया है. इस असंवैधानिक प्रक्रिया से देश में प्रजातांत्रिक परंपराओं की विश्वसनीयता को जबरदस्त धक्का लगा है. लिहाजा उनकी यह अपील है कि राष्ट्रपति इन बिलों को कानून बनने के लिए मंजूरी ना दें.

Last Updated : Sep 26, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details