मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा - corona patient dies

कोरोना मरीज की मौत के बात परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

Family members created a ruckus
परिजनों ने किया जमकर हंगामा

By

Published : Apr 21, 2021, 10:51 PM IST

सीधी। जिले में कोरोना से होने वाली मौत के भी मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीज को रीवा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने बताया कि मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारंटीन थे तभी अगले दिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मरीज को ऑक्सीजन मास्क लगाकर सीधी के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन सीधी में भी ढंग से उपचार नहीं किया गया और हालत खराब होने पर उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति को यहां की नर्सों और डाक्टरों ने टेंशन दे देकर मार डाला. उन्होंने कहा कि मरीज के सामने ही वह बोलते थे कि उन्हें तत्काल रीवा ले जाओ. इसी के सदमे में आकर मेरे पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details