मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मृतक के परिवार ने पुलिस पर लगाया ये बड़ा आरोप, एएसपी से की शिकायत - फरियादी शेषमणि

सीधी के चुरहट में एक परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है. फरियादी का आरोप है उसके भाई की हत्या हुई है, लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या मानकर कार्रवाई कर रही है.फरियादी ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया है.

Accused of the family of the deceased
मृतक के परिवार का आरोप

By

Published : Oct 31, 2020, 4:14 PM IST

सीधी।जिले की चुरहट में एक परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है. फरियादी का आरोप है उसके भाई की हत्या हुई है, लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या मानकर कार्रवाई कर रही है. फरियादी ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एएसपी अंजुलता पटले से की है. एएसपी का कहना है कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच के लिए निर्देशत किया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के परिवार का आरोप

सीधी के चुरहट निवासी एक परिवार पिछले एक माह से अपने बेटे की मौत के मामले में कार्रवाई के लिए दर दर भटक रहा है. पीड़ित परिवार आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि चुरहट थाना पुलिस हत्या को आत्महत्या साबित करने में लगे हुए हैं.

थाना जाते हैं तो भगा दिया जाता है. हमारी कही सुनवाई नहीं होती. मृतक के भाई के शेषमणि का कहना है कि मेरे भाई मणिराज उर्फ मनी की हत्या की गई थी. उसके पास जो सोसाइड नोट मिला है उसमें उसकी हैंडराइटिंग नहीं है. सारे सबूत हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. बावजूद पुलिस ने अपराधियों से पैसा लेकर नाम काट दिया है.

फरियादी शेषमणि ने आरोपी अमर सिंह बिसेन और दिनेश उर्फ अनिल प्रताप सिंह पर हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर तीनों में विवाद भी हुआ था. जिसके बाद मेरे भाई की हत्या की गई है. इस सबके बावजूद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले में संबंधित थाना प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. जांच में जो भी बात सामने आएगी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details