सीधी।बहरी थाना क्षेत्र के बारी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट हो गई. लाठी-डंडों से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. हमले के दौरान एक शख्स गंभीर रूप से घायल लहू-लुहान हो गयाा, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका. हत्या की वारदात के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई है. ममाले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने दो भाईयों पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार
जानकारी के मुताबिक पीड़ित और आरोपी के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. कई बार पहले भी दोनों पक्षों के बीच बहस हो चुकी थी. मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिस पर राजकरन, चंपा और राजप्रताप द्विवेदी ने नरेंद्र द्विवेदी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
सीधी में जमीनी विवाद या पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन मारपीट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.