मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 17, 2019, 10:53 PM IST

ETV Bharat / state

सीधी में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, ग्रामीणों की जान से कर रहे खिलवाड़

सीधी जिले में शासकीय डॉक्टर अपनी निजी क्लीनिक में व्यस्त हैं तो वहीं झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रहा है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

सीधी में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, ग्रामीणों की जान से कर रहे खिलवाड़

सीधी। जिले में शासकीय डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है. हर गली-मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर अपना क्लीनिक चला रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.

सीधी में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, ग्रामीणों की जान से कर रहे खिलवाड़
चुरहट में हालात और भी गंभीर हैं, यहां हर गली में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानदारी चल रही है. जिला स्वास्थ्य महकमा कमीशनखोरी के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता. कई बार इन झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से लोगों की मौत तक हो जाती है. वहीं जिम्मेदार दलील दे रहे हैं कि हर जगह कार्रवाई की जा रही है और समय-समय पर झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम कसी जाती रही है.

कभी-कभी विरोध करने पर ये झोलाछाप डॉक्टर मारपीट पर उतर आते हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि न तो इन्हें कानून का खौफ है और न इन्हें विभागीय कार्रवाई की फिकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details