मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी रजिस्ट्री कराकर 26 किसानों को बांट दिया गया 7 करोड़ रूपए मुआवजा - जमीन अधिकृत

सीधी में साढ़े चार एकड़ के लिए 7 करोड़ रुपए फर्जी मुआवजा 7 लोगों को बांट दिया गया, जिसका खुलासा होने और जांच में सही पाये जाने के बाद भी मुआवजा वापस लेने की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू की गई.

Fake compensation distribution of 7 crores in bypass land
7 करोड़ का फर्जी मुआवजा वितरण

By

Published : Nov 28, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 7:24 AM IST

सीधी। सीधी से रीवा तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि चुरहट बाइपास पर जमीन अधिगृहित करने के मामले में साढ़े चार एकड़ जमीन के लिए 7 करोड़ का फर्जी मुआवजा 26 लोगों के बीच बांट दिया गया. आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर जिला प्रशासन ने मुआवजा वापसी की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की है.

7 करोड़ का फर्जी मुआवजा वितरण

आरटीआई कार्यकर्ता संजय पांडे ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी निकाली तो पता चला कि जमीन की पहले फर्जी रजिस्ट्री की गई, फिर 26 लोगों को अलग-अलग टुकड़ों में जमीन बांट कर मुआवजा दे दिया गया. तत्कालीन तहसीलदार ने फर्जी बंटवारे को निरस्त कर दिया था, उसके बाद नियम के खिलाफ जाकर अपर कलेक्टर फाइल अपने ऑफिस ले गए. रीवा संभाग के कमिश्नर ने मामला संज्ञान में लेते हुए फर्जी बंटवारा निरस्त कर दिया था.

अब इस मामले में न तो मुआवजा की वापसी की प्रक्रिया जिला प्रशासन शुरू कर रहा है और न ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज करवा रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि फाइल अपर कलेक्टर के पास होने से काम रुका हुआ है.

Last Updated : Nov 29, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details