सीधी।जिले में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके मद्देनजर सभी देसी और विदेशी शराब की दुकानें सील की गई है. ऐसे में चोरी-छिपे महंगे दामों में मिलावटी शराब धड़ल्ले से बेखौफ बेची जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की है.
लॉकडाउन में शराब माफिया सक्रिय, आबकारी विभाग ने कई ठिकानों पर मारा छापा
लॉकडाउन में शराब माफिया चोरी-छिपे महंगे दामों में मिलावटी शराब बेखौफ बेच रहे हैं. कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने सीधी और रामपुर से करीब 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की है, साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
अवैध रूप से बिक रही शराब पर लगाम लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक शिल्पा सोनी ने रामपुर और सीधी के कई अवैध शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर दबिश दी. जिसमें शकुंतला जायसवाल पति सत्यदेव जायसवाल निवासी पडरा के घर से 3 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई. रामपुर के निवासी किशन साकेत के घर से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और रामजी साकेत के घर से 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. कुल 11 लीटर कच्ची शराब पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
वहीं आबकारी विभाग अगर गांव-गांव में जाकर देखें तो अनेक गांव में अवैध रूप से कच्ची और अंग्रेजी शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. एक ओर जिले में शराब दुकानें बंद हैं, तो वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से मिलावटी और महंगी शराब बेचकर सरकार और जनता को चूना लगाया जा रहा है.