कृषि उपसंचालक के दफ्तर पर EOW का छापा, करोड़ों के घोटाले का दस्तावेज किया जब्त - सीधी न्यूज
सीधी कलेक्ट्रेट स्थित कृषि उपसंचालक के दफ्तर पर EOW ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान EOW ने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना में हुए करोड़ों के घोटाला के दस्तावेज जब्त किए हैं.
कृषि उपसंचालक के दफ्तर पर छापा
सीधी। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई (EOW) ने सीधी कलेक्ट्रेट स्थित कृषि उपसंचालक के दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की. EOW को 2004 और 2005 में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना में करोड़ों का घोटाला होने की जानकारी मिली थी. कार्रवाई के दौरान कृषि उपसंचालक के दफ्तर से घोटाले के दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
EOW के इंस्पेक्टर प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना में हुए घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और 4 अपराधों के मामले में सभी दस्तावेज एकत्र कर कार्रवाई की जा रही है.बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को 2004 और 2005 को शिकायत मिली थी, जिसमें अब जाकर दस्तावेजों को खंगाल कर कार्रवाई की जा रही है.