सीधी। शहर में एनएसयूआई ने कलेक्टर रविंद्र चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें संजय गांधी महाविद्यालय की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने एवं अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई है.
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि संजय गांधी महाविद्यालय सीधी जिले का एक मात्र शासकीय महाविद्यालय है, जहां छात्र-छात्राएं अध्ययन कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार योजनाबद्व तरीके से महाविद्यालय के नाम आवंटित भूमि पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का सिलसिला जारी है, जो कि अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया कि संजय गांधी महाविद्यालय को पूर्व में कुल आवंटित भूमि लगभग 64 एकड़ थी, जिसमे से 14 एकड़ भूमि कन्या महाविद्यालय को एवं 4 एकड़ भूमि केंद्रीय महाविद्यालय को दे दी गई.
दीपक ने बताया कि वर्तमान समय मे कॉलेज के नाम 34 एकड़ भूमि शेष है. उस पर भी अवैध अतिक्रमणकारी गिद्ध की नजर बनाये हुए हैं और अलग अलग चरण मे कब्जा करते रहते हैं.