मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदामाशों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, तोड़े गए अवैध मकान - Encroachment of government land

सीधी जिले में कलेक्टर के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. कार्रवाई में प्रशासन ने दो आरोपियों से लाखों रुपए की सरकारी जमीन को मुक्त कराया है.

Action against land mafia in Sidhi.
सीधी में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Feb 24, 2021, 6:19 PM IST

सीधी।मध्यप्रदेश में गुंडे, बदमाशों और भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. सीधी जिले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. जमीन की कीमत लगभग बीस लाख रुपए बताई जा रही है. कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को यह कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक कई आपराधिक मामलों के आरोपी रजक मोहम्मद और रामबाबू गुप्ता ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. इसके साथ ही आरोपी के अवैध मकान को भी तोड़ा गया. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कई थानों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं. कलेक्टर ने बताया भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details