पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - पदस्थ बाबू की दादागिरी
जनपद पंचायत में एक बाबू की दादागिरी से परेशान होकर प्रधानमंत्री स्वच्छता प्रेरकों ने मोर्चा खोलते हुए बाबू हटाओ जनपद बचाओ के नारे के साथ आक्रोश प्रकट किया. प्रेरकों ने बाबू को हटाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीधी। जनपद पंचायत में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक अधिकारी अनिल सैन का दबदबा देखने को मिलता है, प्रेरकों का कहना हैं अनेकों बार अनिल इन प्रेरकों को गाली-गलौज, धमकी जैसी अभद्रता करते रहे हैं. जिसे लेकर आज इन प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद पहुंचकर आक्रोश जताया.