मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - पदस्थ बाबू की दादागिरी

जनपद पंचायत में एक बाबू की दादागिरी से परेशान होकर प्रधानमंत्री स्वच्छता प्रेरकों ने मोर्चा खोलते हुए बाबू हटाओ जनपद बचाओ के नारे के साथ आक्रोश प्रकट किया. प्रेरकों ने बाबू को हटाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 4, 2019, 12:47 AM IST



सीधी। जनपद पंचायत में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक अधिकारी अनिल सैन का दबदबा देखने को मिलता है, प्रेरकों का कहना हैं अनेकों बार अनिल इन प्रेरकों को गाली-गलौज, धमकी जैसी अभद्रता करते रहे हैं. जिसे लेकर आज इन प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद पहुंचकर आक्रोश जताया.

पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रेरकों ने बताया कि बाबू आए दिन गाली देने और धमकाने की वजह से हम लोग काफी आहत हैं कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा जा रहा है, उम्मीद करते हैं कि जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा.मामले में विवादित बाबू अनिल सिंह पत्रकारों के सवाल पूछने पर उल्टे ही पत्रकारों की वीडियो बनाने लगे और पत्रकारों को ही धमकाने लगे, बाद में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ना कोई गाली धमकी नही दी जाती है, प्रेरकों का आरोप निराधार है.सीधी में जातिवाद का भेदभाव काफी हद तक हावी है जिसकी वजह से स्थानीय अधिकारी या कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दबाने की कोशिश करते हैं यदि विरोध किया जाए तो उल्टी ही मामले में फंसा कर धमकी देते हैं और गुंडागर्दी पर उतर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details