सीधी। बीती रात जिले के वनांचल में हाथियों का तांडव देखने को मिला. जहां गजराज ने बुजुर्ग सहित दो बच्चों को पैरों से रौंद डाला. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि संजय गांधी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टाइगर रिजर्व के अधिकारी कभी भी क्षेत्र में दौरा नहीं करते और न सही तरीके से मॉनिटरिंग करते हैं. नतीजन तीन लोग काल के गाल में समा गए.
प्रशासन की नाकामी तीन जिंदगियों पर पड़ी भारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुसुमी में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. जहां हाथियों ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को अपना शिकार बनाया हुआ है. अभी हाल ही में एक आदिवासी बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था. बीती रात हाथियों ने कुसमी विकासखंड के खैरी ग्राम में दो बच्चों और एक वृद्ध को कुचल कर मार दिया. जानकारी के अनुसार पिछले साल भी हाथियों ने काफी क्षति पहुंचाई थी, वहीं एक बार फिर से ग्राम खैरी में राम बहोर यादव के दो बच्चे सहित एक बुजुर्ग को हाथियों ने कुचल कर मार डाला.