मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं की मांग की सुनवाई - mp news

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 4 अगस्त से लगातार धरने पर बैठे राशन दुकान के विक्रेताओं की सुध लेने खुद खाद्य अधिकारी, केंद्र मर्यादित बैंक के सीईओ और कृषि विभाग के जिला प्रमुख मौके पर पहुंचे.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Aug 14, 2019, 8:49 AM IST

सीधी। नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर उचित मूल्य की दुकानों में विक्रेता हड़ताल पर बैठे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इनकी सुध ली और हड़ताल स्थल पर पहुंचकर हड़ताल खत्म करने की बात कही और जिला स्तर पर मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया.

ईटीवी भारत की खबर का असर


राशन दुकान के विक्रेता अपने नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विगत पिछले 4 अगस्त से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से सीधी में शासकीय उचित खाद्यान्न की दुकानों में ताला लटका हुआ है और इस वजह से गरीब जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है. राशन दुकान के विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें भी अन्य विभागों में संविलियन किया जाए और सम्मानजनक पारिश्रमिक दिया जाए.

ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन जागा और खाद्य अधिकारी, केंद्र मर्यादित बैंक के सीईओ और कृषि विभाग के जिला प्रमुख मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिला स्तरीय मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया, साथ ही कहा कि राज्य शासन के स्तर पर मामला उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details