सीधी। देश में गणेश चतुर्थी का दिन बहुत खास होता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते मूर्तिकारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कोरोना काल का असर गणेश चतुर्थी पर भी नजर आया है. मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार बड़ी मूर्तियां नहीं बनाई जा रही हैं, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं दुकानदारों को भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गणेश चतुर्थी पर दिखा कोरोना का असर, आर्थिक संकट से जूझ रहे मूर्तिकार - Sculptor upset in Sidhi
सीधी जिले में भी कोरोना काल के चलते मूर्तिकारों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार बड़ी मूर्तियां नहीं बनने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
जिले में इस बार कोरोना वायरस का खौफ गणेश उत्सव पर साफ-साफ देखने को मिल रहा है. गणेश मूर्ति के लिए लगाए गए पंडाल की स्थापना पर शासन ने पहले ही अंकुश लगा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस का खौफ इतना ज्यादा है कि लोग घरों पर भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने से बचते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह गणेश की स्थापना घर में करेंगे, तो आस-पड़ोस के लोग भी घरों में आएंगे. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. वहीं व्यापारियों में भी निराशा दिखाई दे रही है. मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार उन्हें बड़ी मूर्ती बनाने का काम नहीं मिल पाया है, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है. वहीं छोटी मूर्तियां भी कम ही बिक रही है. व्यापारियों का कहना है कि इस बार व्यापार पचास फीसदी कम हो गया है.