मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर का शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश, जल्द सुधारों सीधी जिले की शिक्षा व्यवस्था - सीधी जिला

सीधी जिले के चुरहुट में स्थित नवोदय विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचे रीवा कमिश्नर अशोक भार्गव ने जिले के शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के गिरते परीक्षा परिणामों पर जमकर फटकार लगाई.

नवोदय विद्यालय चुरहट

By

Published : Nov 23, 2019, 12:02 AM IST

सीधी। जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए चुरहुट स्थित नवोदय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रीवा कमिश्नर अशोक भार्गव ने शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिले के शिक्षकों को सुझाव दिए. कमिश्नर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास करते रहे.

नवोदय विद्यालय चुरहट

कमिश्नर ने संभाग के सतना, सीधी, सिगरौली और सीधी जिलों के खराब परीक्षा परिणामों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. आने वाले परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए सभी शिक्षकों को अपने कार्य का पूर्ण रूप निष्ठा लगन एवं मेहनत से करना होगा.

बच्चों के प्रति बदले अपना रवैया
कमिश्नर ने शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा कि वे बच्चों के प्रति अपना रवैया बदले. उन्हें बच्चों के बीच संवाद स्थापित करना चाहिए. क्योंकि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारेगी तो जिले की शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होगी. कमिश्नर के सुझावों के बाद जिला कलेक्टर ने रविंद्र कुमार चौधरी ने जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधारे जाने का आश्वासन कमिश्नर को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details