मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ससुरालवालों की प्रताड़ना से घायल तन और मन, 15 से अधिक शिकायतें, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं

महिला ने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि उसने 15 से अधिक बार महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

ससुरालवालों की प्रताड़ना से घायल तन और मन, 15 से अधिक शिकायतें

By

Published : Mar 29, 2019, 8:08 AM IST

सीधी। जिले में दहेज के लिए एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित विवाहिता का आरोप है कि उसके साथ ससुरालवाले दहेज के लिए आए दिन मारपीट करते हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि 15 से अधिक शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.


घरेलू हिंसा से परेशान महिला जमोडी थाने में 15 से अधिक शिकायतें दर्ज करवा चुकी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करना तो दूर एक दिन भी महिला के घर पूछताछ करने भी नहीं पहुंची. जिसके बाद महिला अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची.

ससुरालवालों की प्रताड़ना से घायल तन और मन, 15 से अधिक शिकायतें

सीधी जिले के जमोडी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि दहेज के लिए सास-ससुर, जेठ-जेठानी उसके साथ मारपीठ करते हैं. साथ ही मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित भी करते हैं. मारपीट से परेशान होकर महिला थाने में 15 बार ससुराल पक्ष की शिकायत कर चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है.


वहीं कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके बाद महिला अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उसकी शिकायत दर्ज कर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा का मामला है, इसलिए पुलिस नहीं चाहती कि किसी का परिवार टूट जाए. दहेज के लिए परेशान कर रहे आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन उन्होंने दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details