सीधी।जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सिमरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के आस-पास के गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है. हर समय कुत्ते आसपास के इलाकों में घूमते रहते हैं. यहीं नहीं अब तक 12 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.
- आवारा कुत्तों का आतंक
पागल कुत्ते के काटने से सेमरिया क्षेत्र के कई गांव हनुमानगढ़, कुबरी, रामगढ़, में दहशत का माहौल है. यहां पागल कुत्ते घात लगाकर जांघ और हाथ पर हमलाकर लोगों को लहुलुहान कर रहे हैं. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में कुत्तों के काटने के बाद मरीजों की भीड़ लगी हुई है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी ही इसका उपाय है. इसके अलावा कोई भी का उपाय नहीं है. जब तक पागल कुत्ते को यहां से नहीं हटाया जाता. तब तक सावधानी ही इसका उपाय है.