सीधी।जिले में कोरोना पॉजिटिव शख्स पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शहर में बने JNM सेंटर में कोरोना संदेहियों का ब्लड लेकर टेस्ट के लिए लैब भेजा जाता है, जहां काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी एक ही PPE किट को एक सप्ताह तक पहनते रहते हैं. वहीं उस PPE किट में सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं किया जाता है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को भी अब वायरस फैलने का खतरा सताने लगा है. हालांकि इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जल्द सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आगे आई नारी शक्ति, घर बैठे तैयार कर रहीं PPE किट
सीधी में कोरोना की जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी हो या स्वास्थ्य कर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शहर में बने JNM सेंटर, जहां कोरोना संदेहियों का ब्लड सैंपल लेकर लैब भेजा जाता है. वहां 45 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. यहां की स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि विभाग न तो सैनिटाइजर मुहैया करा रहा है और न ही इस जगह को सैनिटाइज किया जाता हैं.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स को उपल्ब्ध कराए गए PPE किट और सेनिटाइजर, फूल बरसाकर किया धन्यवाद