सीधी। जिला प्रशासन ने मरीजों के इलाज के लिए निरामय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में इलाज कराने के लिए दूर-दूर से मरीज तो पहुंचे, लेकिन एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा .जिसके बाद मरीज इधर- उधर भटकने मजबूर थे.
निरामय शिविर का आयोजन, मरीज तो पहुंचे लेकिन डॉक्टर रहे नदारद - mp news
शहर में मरीजों के इलाज के लिए निरामय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें दूर-दूर से मरीज इलाज कराने पहुंचे, लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टर शिविर से नदारद रहे.
शिविर में नही पहुंचे डॉक्टर
जिला अस्पताल परिसर में प्रशासन द्वारा बकायदा तमाम सुविधाओं के साथ शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें अलग-अलग टेंटों में कुर्सी और स्टाल सजाए गए थे. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने शिविर का प्रचार गांव-गांव में कराया था. जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए मरीज आए हुए थे. लेकिन नर्सों के अलावा एक भी डॉक्टर इस शिविर में नहीं पहुंचा. जिसके बाद मरीज परेशान होते रहे.