सीधी।जिले के कन्या छात्रावास को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां, पदस्थ डॉक्टर संजीव गौतम आयुष मेडिकल ऑफिसर ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही मरीजों के सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ खाने पीने का ध्यान रखा जा रहा है, वहीं जो बीमार हैं उनका टेंपरेचर चेक कर दवाई दी जा रही है. स्वास्थ्य परिक्षण कर रहे डॉक्टर लगातार मरीजों को यही सलाह दे रहे हैं कि डरने की जरुरत नहीं है और न ही किसी प्रकार का तनाव पैदा होने दें.
सीधी : डॉक्टर रख रहे मरीजों का ध्यान, गाइडलाइन का पालन करने की दे रहे सलाह - Ayush Medical Officer
सीधी के कन्या छात्रावास को मरीजों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां डॉक्टर संजीव गौतम और उनकी टीम मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर रही है. साथ ही उनके खाने पीने का भी ध्यान रख रही है.
शासन का आदेश है कि 14 दिन पूरे होने पर स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें घर तक पहुंचाया जाएं, वहीं डॉक्टर संजीव गौतम ने समाचार के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह कहीं भी बाहर जाएं तो मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. अपने हाथों को लगातार साबुन से धोते रहें, उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करें तभी इस घातक बीमारी से लड़ा और बचा जा सकता है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि घर में बुजुर्गों और बच्चों का खासा ध्यान रखे किसी को भी सांस लेने में दिक्कत, खांसी, सर्दी बुखार हो तो तुरंत टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर के जानकारी दें.