मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने पत्रकारों को बांटी सुरक्षा किट - पत्रकार संजू मिश्रा

सीधी जिले में कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा पत्रकारों को सुरक्षा किट बांटी जा रही है, ताकि पत्रकार इनका उपयोग कर खबर कवर कर सकें.

distribution of security kit to journalist
पत्रकारों को बांटी गई सुरक्षा किट

By

Published : Apr 9, 2020, 11:09 PM IST

सीधी। कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल 2020 तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया जा रहा है. वहीं इस बीच सीधी में प्रशासन द्वारा पत्रकारों को कोरोना वायरस के बचाव के लिए किट दी गई, जिसमें पत्रकार इनका उपयोग कर खबर कवर कर सकता है. इसके साथ ही लोगों को मास्क वितरित किए गए.

बहरहाल पत्रकार संजू मिश्रा का कहना है कि शासन पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा कराने की बात कह रही हैं. पत्रकारों को दरकिनार कर दिया गया, जिससे कहीं ना कहीं पत्रकारों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

लॉकडाउन 14 अप्रैल 2020 तक रहेगा. ऐसे में लोगो को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि होम डिलीवरी शुरू की गई है, जिसमें जरूरत की सामग्री लोग घर बैठे मंगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details