मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

रामपुर नैकिन में बिजली की लगातार अघोषित कटौती से परेशान और जेई की मनमानी के खिलाफ किसानों ने अनोखे अंदाज में लोक गीत (बिरही) गाकर प्रदर्शन किया और जेई को हटाने की मांग की.

Distressed farmers staged a unique protest by unannounced power cuts
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2020, 10:20 AM IST

सीधी। रामपुर नैकिन में अघोषित बिजली कटौती को लेकर किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. किसान 6 घंटे तक लोक गीत गाते रहे और नारेबाजी कर विरोध किया, किसानों का कहना है कि बिजली की आंख मिचौली से किसानों और आम लोगों का नुकसान हो रहा है. सब्जियों की फसल सूख रही है, किसान खेतों में कम वोल्टेज की समस्या से बिजली से मोटर पम्प नहीं चला पा रहे हैं, बावाजूद इसके कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.

दरअसल, मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन विद्युत वितरण केंद्र का है, जहां पर किसानों ने लोक गीत (बिरही) गाकर प्रदर्शन किया. किसान लगातार बिजली विभाग के जेई को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे, जहां कभी गाना गाया तो कभी नारेबाजी की. घंटों बाद मौके पर जेई और थाना प्रभारी पहुंचे जिन्होंने किसानों को जेई को हटाने का आश्वासन दिया और समझाया तब जा के प्रदर्शन बंद हुआ.

बहरहाल बिजली की समस्या को लेकर न सिर्फ रामपुर नैकिन इलाका बल्कि जिले में किसान और आम आदमी लो वोल्टेज और बिजली की आंख मिचौली से काफी परेशान हैं. जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके चलते किसानों ने विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details