सीधी।जिले के सिहावल क्षेत्र अंतर्गत एक गांव ऐसा भी है जहां पर न तो बिजली पोल पर तार खींचा हुआ है और ना ही उन पर कोई करंट दौड़ रहा है, लेकिन लोगों की जेब और दिल दिमाग पर करंट जरूर लगता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, यहां बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग के अधिकारियों ने बिना किसी कनेक्शन के ही लोगों के यहां बिल भेज दिया है, जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
बिजली कट ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
दरअसल, पिछले महीने से सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली की समस्या लगातार सामने आ रही है. यहां कोरोना के चलते घरों में रहने वाले लोगों का बिना बिजली के जीना मुहाल हो गया है. संपूर्ण जनमानस बिजली के अभाव में लाचार, बेबस, निराश जिंदगी काट रहा है. वर्तमान समय में खेती-बाड़ी का समय आने पर अघोषित कटौती और कम वोल्टेज तथा जले हुए ट्रांसफार्मर के ना बदले जाने की समस्या से जूझते हुए सिहावल अंचल के खेती-बाड़ी करने वाले अपनी खेती को लेकर चिंतित हैं.