सीधी।रिजर्व बैंक द्वारा जारी मुद्रा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के खिलाफ एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है.
एबीवीपी नेता शिवम शुक्ला ने 10 रुपए नोट पर महात्मा गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की फोटो लगाकर वायरल किया था, जिस पर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि आज एबीवीपी नेता खुलकर राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं, जिस तरह से राष्ट्रीय मुद्रा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्थान पर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, वो भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है.