मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का खुलासा, जादू-टोना करने के शक में उतारा मौत के घाट

कोतवाली थाना इलाके के पटेहरा खुर्द गांव में जादू- टोने की शक में दो युवकों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी थी. सीधी में इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jul 30, 2019, 11:55 PM IST

सीधी। अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना इलाके के पटेहरा खुर्द गांव में जादू- टोने की शक में दो युवकों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी थी. आरोपियों का कहना है कि मृतक जादू-टोना करता था, जिससे पूरा गांव परेशान था.

बुजुर्ग के अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

दरअसल, 26 जुलाई की रात 68 वर्षीय रघुपति कोल की उसके घर में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पटेहरा खुर्द गांव में रहने वाला शिव प्रकाश उर्फ पिंटू यह मान बैठा था कि 10 दिन पहले उसकी 7 साल की भतीजी की मौत के पीछे रघुपति कोल का हाथ है. इसके पहले भी गांव में सात- आठ लोगों की मौत हुई है, जिसे किशन और गांव के लोग भी यही समझ रहे थे कि मृतक की जादू टोना की वजह से गांव में मौतें हो रही है.

रघुपति की मौत के बाद पुलिस ने लाश का पीएम कराया. जहां रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होने की वजह बताई गई. पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी, जिसमें शिवप्रसाद और किशन के नाम सामने आए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details