सीधी। बीते दिन रीवा रेंज के डीआईजी अविनाश शर्मा ने जिले दौरा किया. इस दौरान उन्होनें एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जरुरी निर्देश देते हुए बढ़ते अपराधों को कम करने और पुराने मामलों को जल्द निपटाने पर जोर दिया.
DIG की पुलिसकर्मियों को दो टूक, कहा- जनता के साथ रखें अच्छा बर्ताव - Meet with the police inspectors of DIG Avinash Sharma
समरी - डीआईजी अविनाश शर्मा बीते दिन सीधी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर जरुरी निर्देश दिए.
डीआईजी अविनाश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में पुलिस को सजग रहना चाहिए. साथ ही बाल अपराध और बाल शोषण जैसे मामलों में भी पुलिस को गंभीर होकर पीड़ित को उचित न्याय दिलाने की कोशिश करनी चाहिए.
डीआईजी ने अधिकारियों की नसीहत दी है वे जनता के साथ अपना बर्ताव ठीक रखें. अपराध छोटा हो या गंभीर फरियादी की समस्या को गंभीरता के साथ उसकी तुरंत मदद करें. जन सुनवाई और स्वच्छता को लेकर भी उन्होनें नें अधिकारियों से विशेष दिशा-निर्देश दिए.