सीधी। धर्मांतरण का खेल अब मध्यप्रदेश के सीधी में भी पहुंच गया है. यहां सीधी जिले में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया है. बहरी तहसील के नकझर गांव में शुक्रवार को पंडाल लगाकर धर्मांतरण करने की जानकारी ग्रामीणों को लगी थी. ग्रामीणों ने हंगामा कर इसकी शिकायत बहरी थाना प्रभारी को की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मौके से प्रार्थना के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं. (Dharmantran pandal was decorated in sidhi)
पंडाल लगाकर आयोजित किया गया था कार्यक्रमः मिली जानकारी के अनुसार बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने मुझे बताया कि ग्राम नकझर में दोपहर करीब 3 बजे एक पंडाल लगाया गया था. जिसमें महिला सशक्तीकरण और कुपोषण का पोस्टर भी लगा था. यहां सौ से अधिक आदिवासियों व ग्रामीणों को बुलाया गया था. पंडाल में कुर्सियां भी लगाईं गई थी और मंच भी बना हुआ था. साथ ही 5 लोग यहां ग्रामीणों को बरगला रहे थे. वह उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के फायदे बता रहे थे. आरोप है कि ये लोग ग्रामीणों को समझा रहे थे कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद वे बीमार नहीं होंगे. भूत-प्रेत और जादू-टोने से भी वे बच जाएंगे. (villagers created a ruckus and called police)