सीधी। जिले के बघवार गांव के पास स्थित एक सीमेंट कम्पनी के मजदूरों ने फैक्ट्री प्रंबधन पर शोषण का आरोप लगाया है, इसे लेकर मजदूरों ने शनिवार को हड़ताल की और कंपनी के गेट सामने प्रदर्शन किया. वहीं कंपनी प्रबंधन ने मीडिया की कवरेज पर भी रोक लगा दी.
सीमेंट कंपनी के खिलाफ मजदूरों का प्रदर्शन, मीडिया कवरेज पर रोक ! - सीमेंट कंपनी
सीधी में सीमेंट कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है.
सीमेंट कम्पनी में काम करने वाले मजदूरों ने कम्पनी प्रबंधन पर शोषण करने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधक द्वारा श्रमिकों को न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी करने के लिए अनुबंध कराए जा रहे हैं. जिसका विरोध मजदूर संघ द्वारा किया जा रहा है, वहीं कवरेज करने पहुंची मीडिया को गेट पर ही रोक लिया गया, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, हड़ताल पर बैठे मजदूर किसी तरह गेट के बाहर आए और अपनी पीड़ा ईटीवी भारत को बताई.
मजदूरों का कहना है कि वो दिनभर कंपनी में काम करते हैं, इसके बावजूद कंपनी मेडिकल की सुविधा नहीं देती है. इसके अलावा कई मांगों को लेकर भी मजदूरों ने ईटीवी भारत से बात की.