सीधी।जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आदिवासी कार्यमंत्रणा की बैठक हुई. जिसमें सीधी के धौहनी क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे. विधायक ने बैगा जनजाति को बैगा विकास अभिकरण में शामिल करने की मांग की. केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ दिलाया जाए. साथ ही हर माह दी जाने वाली सहायता राशि एक हजार रुपये दी जाए. विधायक ने संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होने वाले विस्थापितों को मुआवजा की राशी बढ़ाने की भी बात की.
विधायक ने CM से बैगा जनजाति को अभिकरण में शामिल करने की मांग, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक - सीधी सीएम की अध्यक्षता में बैठक
सीधी में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आदिवासी कार्यमंत्रणा की बैठक हुई, जिसमें विधायक ने बैगा जनजाति को बैगा विकास अभिकरण में शामिल करने की मांग की.
सीधी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान की अध्यक्षता में अधिकारियों और विधायकों की बैठक सम्पन्न हुई. विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी बैठक में शामिल रहे. विधायक ने बताया कि सीधी सिंगरौली के बैगा जनजाति का मुद्दा,ट्राइबल,एडवाइजरी काउंसिल में यह मामला उठाया गया. जिसमे सीधी सिंगरौली के बैगा जनजाति को बैगा विकास अभिकरण में शामिल नहीं किया गया. जबकि सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष जनजाति परिवारों को विशेष सुविधाए दी जाने की व्यवस्था है, लेकिन इन सुविधाओं से बैगा जनजाति वंचित है.
काउंसिल में मुद्दा उठाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात की है, ताकि केंद्र सरकार को भेजा जा सके. साथ ही अधिकारियों को सीएम ने तत्काल निर्देश दिये है कि बैगा जनजाति के परिवारों के सदस्यों का नाम जोड़ा जाए.संजय टाइगर रिर्जव क्षेत्र में दस हजार परिवार विस्थापित होने है,उनकी जमीन का मुआवजा, महंगाई को देखते हुए बढ़ाया जाए. आदिवासी को अनेक परियोजना में रूकी आदिवासी विकास की राशि आवंटन की जाए.