मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 रुपए में जरूरतमंदों का पेट भर रही दीनदयाल रसोई - सीधी न्यूज

प्रदेश सरकार की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 10 रुपए में भर पेट भोजन मिलता है. इस योजना में सीधी के जरुरतमंद मजदूरों को भी 10 रुपए में भोजन मिल रहा है.

Deendayal Antyodaya Kitchen
दीनदयाल अंत्योदय रसोई

By

Published : Feb 26, 2021, 9:24 PM IST

सीधी।आज के समय में 10 रूपए में भरपेट भोजन की कल्पना तो स्वप्न में भी नहीं की जा सकती है. 10 रूपए में तो बड़ी मुश्किल से चाय नसीब हो पाती है. लेकिन दीनदयाल अंत्योदय रसोई में 10 रूपये में स्वादिष्ट और भरपेट भोजन मिल रहा है. सीधी जिले में दिनदयाल रसोई में गरिब परिवारों और मजदूर वर्ग को 10 रुपए में स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर भोजन मिल जाता है.

  • रोजाना 350 लोग करते है भोजन

रसोई का संचालन जय माता दी स्व सहायता समूह अध्यक्ष शांति रावत का कहना है कि अप्रैल 2017 को अस्पताल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का संचालन शुरू किया गया था. दीनदयाल रसोई में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिक, रिक्शा चालक, दवा इलाज के लिए दूर-दराज से आने वाले लोग 10 रूपए में गरमागरम भरपेट भोजन कराते हैं. पहले 11 से 3 बजे तक ही रसोई चलती थी. लेकिन अब यह समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है. यदि कोई असहाय व्यक्ति आता है जिनके पास भोजन के लिए पैसा नहीं रहते उनको भी निशुल्क भोजन कराया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल से सीधी जिला मुख्यालय में संचालित दीनदयाल रसोई में एक दिन में 350 लोग भोजन करते हैं.

मुरैना निगम ने प्रदेश के बना दिए दो-दो मुख्यमंत्री

  • मजदूरों के लिए सहारा बनी दीनदयाल रसोई

दिनदयाल रसोई में रोजाना खाना खाने वाले मुंशी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई गांव से आकर शहर मे मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए बहुत बड़ा सहारा हो गया है. उन्हे अब मात्र 10 रूपये में स्वच्छ, स्वादिष्ट और भरपेट भोजन मिल जाता है. जिससे उनके पैसे की भी बचत हो जाती है जिसका उपयोग वे अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कर पाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details