मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में एक बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, अपने पिता का किया अंतिम संस्कार - sidhi news

सीधी में अपने पिता की मौत के बाद एक बेटी ने बेटे का फर्ज निभाया और अंतिम संस्कार के दौरान अपने पिता को मुखाग्नि दी है.

Daughter fulfills son's duty,
बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज

By

Published : Oct 20, 2020, 3:11 PM IST

सीधी।मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक बेटी ने एक बेटे का फर्ज पूरा किया है. परंपरा है कि एक बेटा ही अपने माता-पिता को मुखाग्नि देता है, लेकिन सीधी में एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाते हुए श्मशान जाकर अपने पिता का अंतिम संस्कार की है.

कहा जाता है कि हिंदू धर्म में जब किसी का देहांत हो जाता है तो बेटे द्वारा ही मुखाग्नि देने की परंपरा है. लेकिन सीधी में आज एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर पुरानी परंपराएं तोड़ दी है. सीधी में रहने वाले देवीदीन सोनी की कैंसर बीमारी की वजह से बनारस के अस्पताल में मौत हो गई, इनका कोई बेटा नहीं है सिर्फ दो बेटियां हैं, जिस पर इनकी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है. बहरहाल हमारे समाज में बेटों की चाहत में लोग क्या से क्या नहीं कर देते हैं, लेकिन बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है. आज बेटियां वह सब काम कर रही है. जो बेटे कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details