सीधी। जिले में बाहरी लोगों द्वारा कोई घटना को अंजाम ना दे सके, इसे लेकर पंचायत रामपुर नैकिन में दूसरे राज्यों से आए लोगों पर नजर रखी जाती है. कई बार बाहरी लोग शहर और जिलों में कोई वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे में उनकी सूची थाने में होना बेहद जरूरी हो जाता है. क्षेत्रीय थाने में इसे लेकर किसी प्रकार के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
बाहर से व्यापार करने आए लोगों से खतरा! - Migrant labor
सीधी जिले में बाहरी राज्यों से आए कई लोग घूम-घूमकर व्यापार करते हैं. इनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि इससे जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं.
बाहरी लोंग सब्जी मंडी को बना रहें आशियाना.
फेरीवाले छीन रहे शांति
रामपुर में बाहर से आए लोग गली मोहल्लों में घूमकर व्यपार करते हैं. फेरी कर व्यापार करने वालों की संख्या रामपुर में ज्यादा है. यह लोग सब्जी मंडी को अपना आशियाना बना रहे हैं . जिससे ग्रामीणों को भी कई परेशानियां होती हैं. वहीं नगर पंचायत के ठीक सामने रहने वालों की भी प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. ना ही उन्हें कोई सुरिक्षत स्थान दे पा रहा है. जिससे फेरी करने वाले लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है.