मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में दबंगों की मारपीट से परेशान दलित परिवार, एसपी से लगाई मदद की गुहार

सीधी में गुंडागर्दी-मारपीट के मामले लगातार बढ़ने से आम आदमी परेशान हो चला है. हर रोज पुलिस अधीक्षक के पास मारपीट की शिकायतें पहुंच रही हैं. ऐसा ही एक दलित परिवार आज एसपी के पास गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई न होने की शिकायत लेकर पहुंचा.

Dalit family troubled by bullies in Sidhi
सीधी में गुंडागर्दी

By

Published : Jul 23, 2020, 4:16 AM IST

सीधी। खड्डी पुलिस चौकी इलाके के खुर्द गांव का लल्लू बसोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा. पीड़ित का कहना है गांव के दबंग उनके घर में घुस कर मारपीट और छेड़छाड़ करके उसके घर का सामान उठा ले जाते हैं.

दबंगों की मारपीट से परेशान दलित परिवार

पीड़ित ने बताया कि वह 6 मई को 12 बजे दोपहर में टोकरी बेंच कर अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी रामप्रकाश साहू मोटर साइकिल रोक कर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा. तभी मोटरसाइकिल में मेरे साथ बैठे, राजकुमार, दिनेश बीच बचाव करने लगे. जिससे आरोपी के और भी साथी आ गए और लाठी डंडे से हमला कर दिया. बीच बचाव में घर की महिलाएं भी आईं, उन्हें भी आरोपियों ने लात घुसे से मारना शुरू कर दिया.

जेब मे रखे 5 हजार रुपये मोबाइल सेट आरोपी लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत खड्डी चौकी में की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए और अब दिन दहाड़े घर में घुस कर धमकी देते हैं और घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. पुलिस दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिस पर दोनों पक्षों पर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details