सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में मासिक और वार्षिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, अनुविभागीय अधिकारी, अभियोजन अधिकारी सहिच समस्त थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे.
आयोजित मीटिंग के दौरान जनवरी माह में थानों में की गई समस्त कार्रवाई और अपराधों का पर्यवेक्षण किया गया, जिसमें विगत माह में पंजीबद्ध महिला संबंधी अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध सहित अन्य अपराधों पर की गई कार्रवाई का अवलोकन किया गया. इस दौरान जल्द से जल्द मामलों की विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही गई.
बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
1. चिन्हित प्रकरणों में अधिक से अधिक सजायाबी के लिए प्रयास करें. साथ ही पॉक्सो और महिला संबंधी अपराधों की सही विवेचना कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं.
2. नाबालिग गुमशुदाओं के मामले में कार्रवाई करें. उनकी अधिक से अधिक दस्त्याबी करें.
3. सभी थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों के माध्यम से सूचना संकलन मजबूत करें.
4. जमीनी विवादों के संबंध में थाना स्तर पर पटवारी और तहसीलदार के साथ बैठक करें.
5. किशोरियों के साथ लैंगिक मामलों में शीघ्र अति शीघ्र निराकरण करें.
6. समस्त प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनका सफाया करें.
7. एसडीओपी शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले फरियादियों से संपर्क कर तत्काल निराकरण करें.