सीधी।जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर ने आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर अब सीधे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों की देखरेख और उपचार में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कलेक्टर ने हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता का भी जायजा लिया.
पहले से ही मौजूद रहेगी एंबुलेंस
कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने सीएचएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की हालत गंभीर होने पर रेफर करने के लिए आइसोलेशन वार्ड के सामने ही 24 घंटे एंबुलेंस मौजूद रहना चाहिए. कलेक्टर के निर्देश के बाद कोविड वार्ड के बाहर मरीजों के लिए चार एंबुलेंस 24 घंटे तैनात कर दी गई हैं.