मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: शौचालयों के निर्माण में बड़ा घोटाला, मृतकों के नाम पर निकाली गई राशि - सीधी न्यूज

सीधी में शौचालयों के निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है, आरोपियों ने उन लोगों के नाम पर भी पैसे निकाल लिए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है.

corruption-was-done-in-the-name-of-constructing-toilets-in-sidhi
मृतकों के नाम पर पैसों की धांधली

By

Published : Jan 31, 2020, 7:02 PM IST

सीधी। शौचालय निर्माण के नाम पर मृत लोगों के नाम से पैसे निकालने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत आज शिवसेना ने जिला प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिया, नाली और खेल मैदान के निर्माण सिर्फ कागजों पर कर दिए गए हैं. साथ ही उनका कहना है कि, कार्रवाई नाम पर सिर्फ लीपापोती हो रही है.

मृतकों के नाम पर पैसों की धांधली


सीधी जिले के बंजारी गांव में शौचालय निर्माण के लिए 582 लोगों का सत्यापन किया गया था. जिसमें कुछ ऐसे हैं, जो अपात्र हैं, उन्हें शौचालय मिल रहा है. जबकि जो वाकई में पात्र हितग्राही हैं, उन्हें नहीं मिल रहा है. सरपंच और सचिव की मिलीभगत से मृतकों के नाम शौचालय के पैसे निकालकर डकार लिए गए हैं.

पंचायत में पुलिया निर्माण के नाम पर बच्चों के खेल मैदान के नाम पर पैसे निकाल लिए गए. शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत कर जांच करने की मांग की है. शिवसेना के जिला अध्यक्ष का कहना है कि, 1 गांव का मामला नहीं जिले में स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालयों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. जिसकी जांच होना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिसे लेकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details