मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी : बहरी पंचायत के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सीधी के बहरी पंचायत में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. पहले 18 दुकान निर्माण में भ्रष्टाचार करने के मामले में प्रशासन ने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. वहीं ठेकेदार ने पंचायत सचिव पर विकास कार्यों की राशि में हेरफेर करने के आरोप लगाए हैं.

Accusation of corruption
भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Jun 6, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 3:58 PM IST

सीधी। बहरी पंचायत में निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जहां शासकीय जमीन पर करोड़ों रूपए की लागत से बनी 18 दुकानों में भ्रष्टाचार करने के मामले में प्रशासन ने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं ठेकेदार ने पंचायत सचिव पर विकास कार्यों कि राशि में हेरफेर करने का आरोप लगाया है.

भ्रष्टाचार का आरोप

सीधी के सिहावल जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत बहरी में पिछले 3 साल के दौरान विकास के लिए आने वाले पैसों में जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों ने सांठगांठ कर जमकर भ्रष्टाचार किया है. दरअसल ग्राम पंचायत बहरी में सड़क निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, सब्जी मंडी सेट निर्माण, नाली निर्माण और पीसीसी निर्माण, वेल्डिंग मरम्मत पार्क निर्माण कराने के नाम पर करीब एक करोड़ों से अधिक का बजट सरकार के द्वारा जारी किया गया था. इसके बावजूद बहरी बाजार के अंदरूनी हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सड़क सपना ही बना है.

बाजार की अधिकांश जगहों पर मुरुम बिछाने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य को पूरा मान लिया गया. वहीं पंचायत द्वारा बनवाई गईं 18 दुकानों में हुए भ्रष्टाचार को अहम माना जा रहा है. जिस पर ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद ठेकेदार ने सचिव पर शासन की राशि में घोटालों करने को लेकर शिकायत करने की बात कही है. वहीं सचिव ने सारे आरोप निराधार बताए हैं.

Last Updated : Jun 6, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details