सीधी।रामपुर नैकिन इलाके में बीती शाम आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है. जिससे बाद से इलाके में सन्नाटा पसर गया है. वहीं मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. जानकारी के अनुसार मृतक 15 तारीख को मुंबई से सीधी लौटा था, जिसे 20 मई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजे गए भोपाल
रामपुर नैकिन इलाके में बीती शाम आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है. मृतक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि विनोद शुक्ला 15 मई को मुंबई से अपने गांव भीतरी लौटा था, जहां उसे मलेरिया और टीबी की बीमारी थी. जिसकी तबीयत अचानक खराब होने से उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि डॉक्टरों ने मृतक विनोद शुक्ला का सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया है. फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि विनोद शुक्ला कोरोना से संक्रमित था या नहीं.
सीधी जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या पांच है, वहीं पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,735 हो गई है. जिसके बाद से प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है.