सीधी। जिले में कोरोना से लड़ने का इंतजाम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है. स्थिति यह है कि कोरोना सेंटर में खराब खाने से नाराज कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने जमकर हंगामा किया. कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है, कि उन्हें सुबह शाम घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है. जिसे गले से उतारना भी मुश्किल है. साथ ही मरीजों का कहना है कि जो नाश्ता आता भी है, वो भी समय पर नहीं आता है, पहला नाश्ता उनका 10 बजे आता है, ऐसे में बीमार मरीज कैसे ठीक होगा.
कोरोना सेंटर में बरपा हंगामा, मरीजों ने घटिया क्वालिटी का भोजन परोसने का लगाया आरोप - कोरोना वार्ड
सीधी कोरोना सेंटर में खराब खाना मिलने से नाराज मरीजों ने जमकर हंगामा किया. मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं. मरीजों का कहना है कि एक तो समय पर खाना नहीं मिलता, वहीं जो खाना परोसा जाता है, वो खाने लायक नहीं रहता है,
खराब खाना मिलने से नाराज कोरोना मरीज
कोरोना संक्रमित मरीजों का कहना है कि जब तक कलेक्टर साहब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश नहीं देते है, तब तक हम लोग भोजन नहीं करेंगे.
बहरहाल यह हाल किसी एक कोविड सेंटर का नहीं है, बल्कि जिले के सभी कोरोना वार्डों की यही हालत है. वहां भी घटिया भोजन कोरोना संक्रमित मरीजों को दिया जा रहा है, और कोरोना काल में जिम्मेदार मालामाल हो रहे हैं, लेकिन गरीबों की आफत बनी हुई है.
Last Updated : Oct 11, 2020, 3:48 PM IST