सीधी।कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और कोविड से बचाव के अनुरूप व्यवहार का पालन करवाने के लिए कलेक्टर रविंद्र चौधरी और एसपी पंकज कुमावत के साथ पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया. बीते कई दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. कलेक्टर और एसपी ने मझौली, मड़वास, रामपुर नैकिन, चुरहट, सेमरिया सहित जिले के अन्य स्थानों में पहुंचकर आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की. मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
- अनावश्यक घर से ना निकले बाहर- कलेक्टर
कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकल का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ है. इसलिए लोग मास्क पहने, हाथों को बार-बार धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर न निकले तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.