मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर-एसपी - एसपी पंकज कुमावत

बीते दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़कों पर उतर कर लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

corona-epidemic-collector-sp-set-out-on-the-streets-to-follow-the-rules-in-sidhi
कलेक्टर, एसपी निकले सड़कों पर

By

Published : Apr 16, 2021, 2:48 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:06 PM IST

सीधी।कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और कोविड से बचाव के अनुरूप व्यवहार का पालन करवाने के लिए कलेक्टर रविंद्र चौधरी और एसपी पंकज कुमावत के साथ पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया. बीते कई दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. कलेक्टर और एसपी ने मझौली, मड़वास, रामपुर नैकिन, चुरहट, सेमरिया सहित जिले के अन्य स्थानों में पहुंचकर आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की. मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर, एसपी निकले सड़कों पर
  • अनावश्यक घर से ना निकले बाहर- कलेक्टर

कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकल का कड़ाई से पालन करवाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ है. इसलिए लोग मास्क पहने, हाथों को बार-बार धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर न निकले तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.

दमोह: कोरोना से महिला की मौत, मृतका के भाई ने लगाए बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप

  • नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई- एसपी

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने भी जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है. अपील न मानने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से निकलना समझदारी नहीं है. बीमारी को आमंत्रित न करें, केवल आवश्यक कार्यों से ही घर के बाहर निकलें. दोनों ही अधिकारियों ने सघन आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों में लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details